भेंट और दशमांश के लिए
Federal Bank A/c 14450100022475
IFSC-FDRL0001445 The Church of God, Raipur
छत्तीसगढ़ की राजधानी के केंद्र में स्थित मध्य भारत का एक पेन्टीकाॅस्टल चर्च
यह कलीसिया एक पेन्टेकाॅस्टल कलीसिया है जहाँ परमेश्वर की आराधना आत्मा और सच्चाई से की जाती है । बाईबिल बताती है कि परमेश्वर आत्मा है और अवश्य है कि उसकी आराधना करने वाले आत्मा और सच्चाई से आराधना करें । इसी कारण यह कलीसिया आत्मा पर विश्वास करने वाली कलीसिया है । इस कलीसिया की सबसे बड़ी नींव विश्वास है । वे सभी विषय जो एक व्यक्ति के आत्मिक जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं, इस कलीसिया में सिखाए जाते हैं । यहाँ न केवल युवाओं वरन बच्चों को भी आध्यात्मिक शिक्षाएं प्रदाय की जाती हैं । यहाँ होने वाली गतिविधियां विश्वासियों के केवल आध्यात्मिक जीवन ही नहीं परंतु भौतिक जीवन को भी समृद्ध करती हैं । इस चर्च में रोगियों के लिए प्रार्थनाएं होती हैं । यह कलीसिया एक प्रार्थना करने वाली कलीसिया है । कलीसिया में न केवल इस नगर से वरन दूसरे बाहरी नगरों से भी अनेक लोग आकर बीमारियों एवं अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु प्रार्थना करवाते हैं तथा लाभान्वित होते हैं । यहाँ अनेक विश्वासी गण हैं जो बीमारियों से पीडित लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं । कलीसिया में किसी प्रकार की रोक नहीं है । लोगों द्वारा दिए गए हर एक विषय के लिए प्रार्थना की जाती है । यहाँ ऐसे सामथ्र्य के कार्य होते हैं जो विचार से परे एवं कल्पनातीत हैं । ऐसे व्यक्तियों को भी यहाँ लाया गया है जो जन्मजात दिव्यांग, मूक एवं बधिर थे तथा ऐसे दंपत्ति जो निःसंतान थे, यहाँ उनके निमित्त प्रार्थना हुई तथा परमेश्वर ने उन्हे चंगाई तथा छुटकारा दिया । यहाँ विश्वास के द्वारा प्रार्थना होती है, यह आँसू बहा-बहा कर प्रार्थना करने वाली कलीसिया है और परमेश्वर प्रार्थनाओं को ग्रहण कर उनका उत्तर देते हैं क्योंकि बाईबिल कहती है ‘‘जो आंसू बहाते हुए बोते हैं वे जयजयकार करते हुए लवने पाएंगे ।